मारपीट के आरोपी जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग मारपीट के भुक्त भोगी उमेश बधानी एवम प्रदीप नेगी ने क्या कहा देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें

सुशीला तिवारी अस्पताल में सोमवार की रात जूनियर डॉक्टरों और मरीज के तीमारदारों के बीच हुई मारपीट का मामला एक बार फिर गर्म होता दिखाई दे रहा है। गंभीर रूप से घायल दीवान सिंह बिष्ट का उपचार चल रहा है वही एक अन्य घायल उमेश बधाई ने अपने शरीर की चोटों को दिखाते हुए कहा कि अगर कुछ लोग आकर उसका बीच बचाव नहीं करते तो उसकी तो जान ही चली जाती।

Ad
Ad

उमेश बधानी के पक्ष में आज सैकड़ों लोग सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर आरोपी जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे चूंकि उमेश भदानी एवं प्रदीप नेगी कांग्रेस कार्यकर्ता हैं इसलिए कांग्रेस के कई कार्यकर्ता जिनमें जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, समेत प्रदेश के पदाधिकारी भी भी शामिल रहे ने जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

एसडीम कोर्ट परिसर में कार्यकर्ताओं ने जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के समर्थन में नारे लगाए सौर प्रशासन से तुरंत इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की इसके अलावा यह भी चेतावनी दी गई कि यदि निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की गई तो निश्चित रूप से दोबारा से लोग जुड़ेंगे और आंदोलन करेंगे ।

इस दौरान मुख्य रूप से सतीश नैनवाल महेश शर्मा संजय केरला विजय सिजवाली ,भोला दत्त भट शोभा बिष्ट, रत्ना श्रीवास्तव, शशि वर्मा, प्रदीप नेगी कुंदन नेगी कानू बिष्ट राहुल छिमवाल मयक भट्ट ,संजय बिष्ट तारा सिंह नेगी, किरण महरा समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

गौरतलब है कि देवलचौर निवासी प्रेमशंकर म मौर्य का उपचार कराने के लिए उनका पुत्र उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर उसके साथ हुई बहस के बाद यह मामला मारपीट तक पहुंच गया जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी वहां पहुंचा और गंभीर रूप से घायल दीवान सिंह बिष्ट तथा उमेश प्रधानी का उपचार प्रथम मेडिकल किया गया। पुलिस प्रशासन नेदोनो पक्षों के खिलाफ मुक़दमे दर्ज कराए।