#Uttrakhand #5000 #karor कर्टेन रेजर में ही उत्तराखंड को मिला 5000 करोड़ का निवेश, जानें कौन है वो कंपनी

ख़बर शेयर करें

दिल्ली में ग्लोबल इंवेस्टर समिट उत्तराखंड का कर्टेन रेजर हुआ। जिसमें ITC ने 5000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है। महिन्द्रा हॉलीडेज एण्ड रिसोर्ट इण्डिया लिमिटेड के साथ 1000 करोड़ और ई-कुबेर के साथ 1600 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया गया।

Ad
Ad

Global Investor Summit उत्तराखंड का दिल्ली में हुआ कर्टेन रेजर
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के कर्टेन रेजर के मौके पर आज आईटीसी ने 5000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार को दिया। महिन्द्रा हॉलीडेज एण्ड रिसोर्ट इण्डिया लिमिटेड के साथ 1000 करोड़ और ई-कुबेर के साथ 1600 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया गया।

कर्टेन रेजर में ही उत्तराखंड को मिला 5000 करोड़ का निवेश
कर्टेन रेजर में ही उत्तराखंड को मिला 5000 करोड़ का निवेश मिला है। पहले ही दिन इतने बड़े निवेश प्रस्ताव पर सहमति यह दिखाती है कि निवेशक उत्तराखण्ड को लेकर कितने ज़्यादा उत्सुक हैं और सरकार भी कितनी तत्पर है।

बता दें कि महिन्द्रा हॉलीडेज एण्ड रिसोर्ट इण्डिया लिमिटेड उत्तराखण्ड में अगले तीन महीने में 1000 करोड़ के निवेश के साथ विभिन्न स्थानों पर 45 रिजोर्ट स्थापित करने जा रहा है | इससे 1500 लोगो के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। पूरे देश में ये महिन्द्रा हॉलीडेज एण्ड रिसोर्ट इण्डिया लिमिटेड का किसी भी राज्य में सबसे बड़ा निवेश है।

‘पीस टू प्रोसपेरीटी’ की टैगलाइन पर होगा आयोजन
‘पीस टू प्रोसपेरीटी’ की टैगलाइन पर दिसंबर में उत्तराखंड में ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन होगा। गुरूवार को कर्टेन रेजर के अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सुगम व्यवसायिक वातावरण तैयार करने के विजन के साथ सरकार काम कर रही है।

राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिये विशेष नीतियां लागू करने के साथ ही आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन की व्यवस्था की गई है। इन नीतियों में प्रमुख रूप से पर्यटन नीति-2023, एमएसएमई नीति-2023, स्टार्टअप नीति-2023, लॉजिस्टिक्स नीति-2023, निजी औद्योगिक आस्थानों की स्थापना हेतु नीति-2023 शामिल हैं।

ग्लोबल इंवेस्टर समिट को लेकर सरकार तैयार
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इंवेस्टर समिट की तैयारियों को उत्तराखण्ड सरकार ने पूरी तरह से तैयार है। समिट को लेकर विदेश में पहला अंतरराष्ट्रीय रोड शो 25 सितंबर से 28 सितंबर तक लंदन में होगा। इसमें सीएम धामी भी शामिल होंगे।

इसके बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते में सिंगापुर और ताइवान में रोड शो होंगे। वहीं दुबई और आबूधाबी में 16 से 20 अक्तूबर तक रोड शो के जरिए विदेशी निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा।