बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ हुआ समर कैंप का समापन
लक्ष इंटरनेशनल स्कूल मैं पिछले 10 दिनों से चल रहे समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। समर कैंप में स्कैवेंजर हट (तार्किक क्षमता से अलग-अलग पहलुओं को बुझा कर उन्हें अपने दिए गए सामान को एकत्रित करना था) टीम वर्क, शारीरिक क्षमता (योगा, ड्रिल, आदि) रोजाना नए तरीके से डांस को पहाड़ी सॉन्ग पंजाबी सॉन्ग वेस्टर्न डांस आदि सिखाया जाता था । कलात्मक क्षमता (स्टोन पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग , बोर्ड डेकोरेशन ऑन फादर्स डे थीम ) कोलाज विद पेपर टियरिंग बच्चों को जीके के क्वेश्चन, इंग्लिश का एक्ट आदि सिखाया गया।समर कैंप के 9 वे दिन बच्चों को वाटर पार्क ले जाया गया। विद्यालय में बच्चों को आइस एज मूवी दिखाई गई जिसमें बच्चों ने काफी लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में बच्चों ने कैंप में सीखी हुई विभिन्न प्रतिभाओं का बे खूबी से प्रदर्शन किया। कैंप में बच्चों ने बताया कि कैसे वह पढ़ाई के साथ साथ अपनी पसंद के गेम में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
इसके बाद विद्यालय के निर्देशक मोहित शर्मा और प्रधानाचार्य श्रीमती विभा शर्मा जी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहां की उन्हें उम्मीद है कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों ने 10 दिन में जो सीखा उसका आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे। प्रतियोगिताओं में जिन छात्र-छात्राओं ने प्रथम (गर्व, महावीर, मानस, दिव्या, कनक रिदम, प्रियदर्शनी, आस्था, भार्गव, हृदयांश, वृंदा, मुदित विभोर, सौम्य, कुशाग्र, सुमित) स्थान प्राप्त किए उन्हें विद्यालय के निर्देशक मोहित शर्मा जी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाॅए मंजू भाकुनी, नीलम मेहरा, दीक्षा पाठक, डॉ रश्मि गोयल, पूजा, गीता जोशी, अलका मटेला, शोभा दानू, सीमा पांडे , पूनम नेगी, प्रसन्ना तिवारी, ज्योति रानी, निकिता मिश्रा, प्रभा, विकास चौहान आदि मोजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें