बारिश का कहर जारी, उफान पर आई तमसा नदी, टपकेश्वर महादेव मंदिर के अंदर घुसा पानी

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में भारी बारिश के चलते इन दिनों नदियां उफान पर है। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते तमसा नदी उफान पर आ गई। जिसके कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया। जिसकी वजह से मंदिर परिसर को पूरी तरह खाली करना पड़ा।

Ad
Ad

उफान पर आई तमसा नदी
तमसा नदी के उफान पर आने से नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी मंदिर के अंदर तक घुस गया। पानी के मंदिर परिसर तक घुसने से काफी नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि नदी के उफान पर आने के कारण मंदिर की सुरक्षा दीवार टूट गई। फिलहाल मंदिर परिसर में रखी मुर्तियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही किसी तरह की जनहानि की सूचना है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जनपद में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ-साथ कई दौर की बारिश की संभावना है।