इस हाईवे पर पहाड़ों से बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी, वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका

ख़बर शेयर करें

यमुनोत्री हाईवे पर पहाड़ों से भारी भरकम बोल्डर गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाईवे पर मलबा और बोल्डर गिरने के चलते हाईवे एक बार फिर अवरुद्ध हो गया है।

Ad
Ad

पहाड़ों से बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी
डाबरकोट भूस्खलन जोन में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला बंद ही नहीं हो रहा है। तेज धूप खिलने के बाद भी पहाड़ी से बोल्डर और पत्थर गिर रहे हैं। जिसके चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है।

डाबरकोट में भूस्खलन सक्रिय
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूस्खलन रुकने के बाद ही हाईवे पर यातायात को सुचारू करने का काम शुरू हो पाएगा। बता दें डाबरकोट में पिछले 10 दिनों के बाद फिर से भूस्खलन सक्रिय हुआ है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जनपद में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि अन्य जिलों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ-साथ कई दौर की बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए संवेदनशील इलाकों में आवाजाही न करने की हिदायत दी है।