Uttarakhand Board Result 2024 : 10वीं में प्रियांशी रावत ने किया टॉप, 500 में से 500 अंक किए हासिल

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जीआईसी गंगोलीहाट की 10 वीं की छात्रा प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.14 प्रतिशत रहा। बता दें कि प्रियांशी ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं।

Ad
Ad


उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में पिथौरागढ़ जिले के जीआईसी गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरा स्थान रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने हासिल किया है। शिवम ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर पौड़ी गढ़वाल के आयुष हैं। आयुष 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।

पिथौरागढ़ की रहने वाली है प्रियांशी
आपको बता दें कि प्रियांशी पिथौरागढ़ जिले के रहने वाली हैं। प्रियांशी की माता शिक्षिका हैं और उनके पिता आर्मी रिटार्यड हैं। बता दें कि उत्तराखंड 10वीं के बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार हाईस्कूल में कुल एक लाख 12 हजार 377 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें से एक लाख 179 छात्रों ने परीक्षा पास की। 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.14 प्रतिशत रहा।

बागेश्वर जिला रहा प्रथम स्थान पर
हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा दोनों में उत्तराखंड में बागेश्वर जिला प्रथम स्थान पर रहा। हाइस्कूल में 95.42 और इंटर में 93 प्रतिशत अंकों के साथ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। बता दें कि इसमें बालिकाओं का प्रतिशत ज्यादा रहा है। हाइस्कूल में दो बालक, तीन बालिकाओं ने टॉपर सूची में जगह बनाई है।