व्यापारी की हत्या की जांच के लिए एसएसपी ने गठित की इतनी टीमें,पढ़े खबर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के व्यवसायी पवन कन्याल की मृत्यु के बाद उनके परिवार जन कोतवाली में व्यवसाय के हथियारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया वहीं एसएसपी नैनीताल के द्वारा मृतक पवन कन्याल के शोक में डूबे हुए परिजनों के घर जाकर उन्हें दिलासा दिया जानकारी के अनुसार बता दें कि मृतक व्यवसाय पवन कन्याल के परिजनों के द्वारा कोतवाली में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी के द्वाराशोक में डूबे परिवार के घर में जाकर दिलासा देते हुए विश्वास दिलाया है कि इस पूरे मामले की बारीकी से अनुभवी और दक्ष टीम के द्वारा निष्पक्ष विवेचना की जाएगी और साथ ही विवेचना के सभी पहलू पर बारीकी से जांच की जाएगी जानकारी के अनुसार दर्ज किए गए मुकदमे में 5 टीमों का गठन किया गया है।

Ad
Ad

इन टीमों की देखरेख के लिए जिम्मेदारी अनुभवी क्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी को दी गई है।वही स्क्रीन ऐप परिजनों से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें इस मामले में किसी भी प्रकार से कोई सूचना मिलती है तो वह इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी एवं एसपी डॉक्टर जगदीश चंद्र को बिना संकोच के बता सकते हैं।

पांच टीमों का किया गया गठन

विवेचना टीम, 02- सर्विलास टीम, 03- सर्च टीम, 04-पूछताछ एवं सीसीटीवी संकलन टीम, 05-अभिलेखीकरण टीम का गठन

REport by-ankur saxena