देर रात 4 साल के बच्चे को गन्ने के खेत में उठा ले गया तेंदुआ

ख़बर शेयर करें

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में वन्य जीव संघर्ष चलता रहता है लेकिन जब से इंसानों ने पहाड़ी क्षेत्रों को तबाह कर अपनी इंसानी बस्तियां बनाई है तब से जंगली जानवर इंसानों के घरों की तरफ आना शुरू कर दिया है एक ऐसा ही मामला सितारगंज से सामने आई है जहां परिजनों के सामने ही घर में चारपाई पर सोए हुए 4 वर्ष के बच्चे को तेंदुआ उठा कर गन्ने के खेत ले गया जिससे उसकी मौत हो गई वहीं बालक के तेंदुआ के निवाला बनाने के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।बच्चे की मौत से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात ग्राम बिडोरा निवासी राज सिंह का चार साल का पुत्र लवजीत सिंह घर के बाहर चारपाई में सो रहा था। इसी बीच वहां तेंदुआ आया और उसे उठा ले गया

Ad
Ad

परिचय कुछ समझ पाते इससे पहले तेंदुआ बालक को गन्ने के खेत में ले जाकर अपना बनाने वाला बना लिया।इसके बाद स्वजन और पड़ोसी किसी के बताने पर गन्ने के खेत की ओर खोजते हुए गए और खखरा नदी के किनारे पहुंच गए। जहां पर तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया। नदी किनारे घायल अवस्था में मिले बच्चे के गले पर तेंदुए के दांतों के निशान पाए गए। बाद में गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है मौके पर वन विभाग कटिंग तेंदुआ की तलाश में जुटी।