कल उड़ कर पहुंचेंगे पहाड़, 22 को उड़ेगा उड़न खटोला

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt .com

Ad
Ad

पूरे दिन का समय लग जाने के बाद भी पहाड़ के लोग मुनस्यारी से हल्द्वानी पहुंचे पाते हैं तथा इस दौरान उन्हें काफी थकान भी लग जाती है जिसकी वजह से उनका पूरा दिन खराब हो जाता है इस कठिन भर सफ़र से अब निजात मिलने की घड़ी आ गई है कल 22 फरवरी से हल्द्वानी से मुंस्यारी पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए 7 सीटर हेली सेवा शुरू हो रही है पहले सेवा सभी तीन स्थानों के लिए दो चक्कर लगाएगी एक बार मुंस्यारी पिथौरागढ़ चंपावत जाकर वहां से वापस हल्द्वानी आ जाएगा फिर उसके बाद दोपहर के बाद फिर हल्द्वानी से इन स्थानों पर दोबारा जाया जाएगा तथा वहां से फिर वापस आया जाएगा यानी की कुल मिलाकर कोई व्यक्ति मुनस्यारी से 3 घंटे में हल्द्वानी पहुंच जाएगा उसके बाद फिर हल्द्वानी से दोबारा 3 घंटे बाद मुनस्यारी भी जा सकता है ।

हल्द्वानी से पहाड़ का सफर आज (बृहस्पतिवार 22 फरवर से आसान हल्द्वानी से पिथौरागढ़, चम्पावत और मुनस्यारी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। लोग अब सिर्फ 35 सौ रुपये खर्च कर महज सवा तीन घंटे में मुनस्यारी पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह साढ़े 10:30 बजे इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

गौलापार स्थित हैलीपैड से सेवा की शुरुआत हो रही है। हेलीकॉप्टर एक दिन में हल्द्वानी से पिथौरागढ़, चम्पावत और मुनस्यारी के दो चक्कर लाएगा। पहले इस सफर को तय करने में पूरा दिन गुजर जाता था। केंद्र सरकार व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ पर पर्यटन को बढ़ावा देने व स्थानीय लोगों की परेशानियों को देखते हुए हेली सेवा शुरू करने की बात कही थी। हेरिटेज एविएशन ने इस सेवा के बदले प्रति यात्री हल्द्वानी से चम्पावत 25 सौ रुपये, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ 3 हजार रुपये और हल्द्वानी से मुनस्यारी 35 सौ रुपये टिकट लेगा।

बृहस्पतिवार को हैलीपैड से ही टिकट बुकिंग होगा। दोपहर बाद ऑनलाइन भी टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। दो फरवरी को गौलापार हेलीपैड से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ व चंपावत के लिए सफल ट्रायल हुआ था। एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि तैयारी पूरी हो गई है। हेलीकॉप्टर हल्द्वानी हैलीपैड पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे।

सुबह ये है उड़ान का समय
हल्द्वानी से मुनस्यारी सुबह 07:45
हल्द्वानी से पिथौरागढ़ 09:35
हल्द्वानी से चम्पावत 11:05
मुनस्यारी से हल्द्वानी 8:35
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी 10:15
चम्पावत से हल्द्वानी 11:45

दोपहर ये है उड़ान का समय
हल्द्वानी से मुनस्यारी सुबह 12:30
हल्द्वानी से पिथौरागढ़ 02:20
हल्द्वानी से चम्पावत 03:50
मुनस्यारी से हल्द्वानी 01:20
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी 03:00
चम्पावत से हल्द्वानी 04:30