bjpस्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर BJP विधायक ने उठाए सवाल, मचा सियासी घमासान

ख़बर शेयर करें

देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। लेकिन जब से इस पर काम चल रहा है तभी से इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। लेकिन इस बार भाजपा विधायक ने ही स्मार्ट सिटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी विधायक के बयान के बाद कांग्रेस का इसमें बड़े घोटाले की बात कह रही है।

Ad
Ad

.
स्मार्ट सिटी पर BJP विधायक ने ही उठाए सवाल
स्मार्ट सिटी देहरादून प्रोजेक्ट को लेकर अब तक विपक्ष ही सवाल उठा रहा था। लेकिन अब भाजपा के विधायक भी इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं। भाजपा के विधायक उस डीपीआर की बात कर स्मार्ट सिटी के निर्माण पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिस डीपीआर के तहत स्मार्ट सिटी का निर्माण होना था।

धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोट चमोली जो की देहरादून नगर निगम के भी मेयर रह चुके हैं और उनके मेयर रहते ही देहरादून नगर निगम के साथ स्मार्ट सिटी को लेकर डीपीआर तैयार की गई थी। लेकिन जो डीपीआर उस समय तैयार की गई थी उस डीपीआर के तहत स्मार्ट सिटी के कई काम न होने से पूर्व मेयर और वर्तमान में भाजपा विधायक विनोद चमोली नाराज नजर आ रहे हैं।

अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
डीपीआर के तहत स्मार्ट सिटी का काम ना होने पर मेयर विनोद चमोली मोर्चा खोलते हुए भी नजर आ रहे हैं। विनोद चमोली स्मार्ट सिटी के कार्यों के ऑडिट करने की जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं जिन्होंने डीपीआर के अनुरूप काम नहीं किया और स्मार्ट सिटी के कार्यों में लापरवाही बरती हैं।

स्मार्ट सिटी के तहत नहीं हुए ये काम
भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि पलटन बाजार में साइकलिंग ट्रैक बनाने को लेकर डीपीआर तैयार की गई थी। लेकिन साइकलिंग ट्रैक कहीं नजर नहीं आ रहा है। इसके साथ ही जानकारों की मानें तो गांधी पार्क, पवेलियन और परेड ग्राउंड को एक किए जाने का भी डीपीआर में प्रावधान था। जिससे की गांधी पार्क पवेलियन और परेड ग्राउंड एक करकर उसके चारों तरफ से ट्रैफिक चलाने की योजना बनी थी। लेकिन वो भी अभी तक धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं।

स्मार्ट सिटी के तहत हुआ है बड़ा घोटाला

इन कामों के अलावा कई और ऐसी भी काम बताएं जा रहे हैं जो डीपीआर के तहत होने थे जो हुए नहीं हैं। भाजपा विधायक के सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा विधायक बिल्कुल सही बात कह रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तो स्मार्ट सिटी में बड़े घोटाले होने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि चार सालों में स्मार्ट सिटी से देहरादून की जनता दुःखी ही हुई है।