ब्रेकिंग- एनडीआरफ पहुंची टनल में ,बस चंद घंटे में बाहर आएंगे 41 जिंदगियां, अस्पताल उपचार के लिए है तैयार

ख़बर शेयर करें

सिलक्यारा skt.com

Ad
Ad

उत्तरकाशी के सिल्कयारा मैं टनल के करीब पहुंच चुकी है एनडीआरएफ की टीम कुछ ही समय में टनल में फंसे मजदूर निकलेंगे बाहर उनके उपचार के लिए 41 बेड का अस्पताल उत्तरकाशी के चिनियालीसौड़ में तैयार है।

आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ पीके मिश्रा ने बताया कि जैसे ही एनडीआरएफ की टीम टनल के अंदर से वहां फैंसी मजदूरों को बाहर निकलेगी उनके लिए 41 लाइव सपोर्टिंग एंबुलेंस टनल के बाहर तैनात हैं तथा उन्हें लेकर वह सीधे चिनियाली सॉन्ग में बने 41 बेड के अस्पताल में ले जाएंगे जहां उनका उपचार किया जाएगा । चिनियाली साउंड में बनाए गए अस्पताल को पूरी तरह इन्हीं मजदूर के हिसाब से तैयार किया गया है तथा यहां पर मनोरोग विशेषज्ञ तमाम लाइफ सेविंग सपोर्ट्स के साथ तैनात किए गए हैं मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले पर कई दिनों से नजर बनाए हुए हैं तथा प्रधानमंत्री के सचिव के रूप में यहां पहुंचे भास्कर खुलवे तथा टनल विशेषज्ञ भी यहां पर मौजूद है

ज्यादा गंभीर तरीके से परेशान मजदूरों को पहले उपचार कराया जाएगा जिनकी मनोस्थिति बाहर आने के बाद पता चलेगी कि वह कि मनो स्थिति में है।