बड़ी खबर-ग्रुप सी की परीक्षा में ब्लूटुथ से हो रही थी नकल, ऐसे पकड़े गए
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में ग्रुप सी की परीक्षा में नकल का भंडाफोड़ हुआ है। आर्मी इंटेलिजेंस ने तीन लोगों को ब्लूटुथ से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इन सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
दरअसल आईएमए में ग्रुप सी की परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में तीन युवकों को नकल करते पकड़ा गया। आर्मी इंटेलिजेंस को इस बात की सूचना मिली थी कि तीन युवक ब्लूटुथ के जरिए नकल कर रहें हैं। इसके बाद आर्मी के कक्ष निरीक्षकों और इंटेलिजेंस ने तीन युवकों को परीक्षा हॉल से दबोच लिया। इनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य उपकरण बरामद हुए। पूछताछ के बाद इन तीनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक तीनों ही आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। माना जा रहा है कि ये किसी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं ऐसे में इनसे पूछताछ की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें