कोरोना के बीच आया नया वायरस, ली 12 साल के बच्चे की जान

Ad
ख़बर शेयर करें

कोरोनावायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं दूसरे लहर के बाद आप जहां सब कुछ नॉर्मल होना शुरू हुआ था।तीसरी लहर की सबको चिंता सता रही थी लेकिन इसी बीच जहां कोरोना के मामले आने बंद हो गए थे वहीं अब वापिस देश में कोरोना के मामले सामने आने शुरू हो गए लेकिन ऐसी बीच एक ऐसा मामला केरल से सामने आ रहा है जहां पर एक नये वायरस ने बच्चे की जान ले ली। बता दें कि मौजूद समय में केरल में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा कहर बरप रहा है। वहीं, दूसरी ओर निपाह वायरस भी पैर पसार रहा है। कोझीकोड में आज तड़के निपाह वायरस से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। 3 सिंतबर को बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो रही थी। शनिवार को बच्चे को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया।रविवार सुबह पांच बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया वहीं, निपाह वायरस से बच्चे की मौत के बाद केंद्र की एक टीम कोझीकोड पहुंच गई है।पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने निपाह वायरस से बच्चे की मौत की पुष्टि की है।

इंस्टीट्यूट ने बताया कि बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि 12 वर्षीय लड़के को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर एक मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।देश में एक बार फिर से कोरोना ने पैर पसारने शुरु कर दिया है। 24 घंटे में देश में कोरोना के 42 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं तो वहीं 300 से ज्यादा मौतें हुई है। इस बीच कई नए वायरस की खबर सुनने में आ रही है। दुनिया में एक ओऱ जहां म्यू वायरस ने दस्तक दे दी है तो वहीं भारत में निपाह वायरस ने एक बच्चे की जान ले ली है।