यहां बाइक सवार बदमाशों ने महिला से पिस्तौल की नोक पर की छीना झपटी
राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला पिस्तौल की नोक चेन छीन ली. वहीं महिला ने भी बदमाश से भिड़ गई. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई पर खुद को फंसा देख बदमाश चेन लेकर किसी तरह भाग निकले. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला ने कृष्णानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. कृष्णानगर के मानसनगर इलाके में कारोबारी मनोज पंजाबी रहते हैं. उनके अनुसार, सुबह उनकी पत्नी प्रीति घर से कुछ दूरी पर स्कूटी से डेरी गई थीं. दही लेकर घर पहुंची और गेट खोलने लगीं. इस बीच बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे. हेलमेट पहने एक बदमाश ने प्रीति के गले से सोने की चेन छीन ली. प्रीति ने विरोध किया और बदमाश का हाथ पकड़ लिया. छीनाझपटी में चेन जमीन पर गिर गई. यह देख बदमाश ने असलहा निकालकर प्रीति पर तान दिया और जमीन से चेन उठा ली. प्रीति हिम्मत दिखाते हुए असलहाधारी बदमाश से भिड़ गईं. कुछ सेकंड दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. किसी तरह असलहाधारी बदमाश खुद को बचाकर बाइक सवार साथी के साथ भाग गया. पीड़िता ने पुलिस को बदमाशों की बाइक का नंबर यूपी 78 एफके 2416 बताया है.
वहीं समाजवादी पार्टी ने इस लूट का वीडियो ट्वीटर पर शेयर कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. सपा ने कहा कि ‘राजधानी लखनऊ के हालात देखिए, यूपी में जंगलराज देखिए! मुख्यमंत्री योगी के राज में कृष्णानगर में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े महिला की चेन लूटी, बेहद शर्मनाक. योगी सरकार में कानून व्यवस्था चौपट, महिलाएं असुरक्षित, अपराधी बेखौफ. सरकार प्रचारबाजी में व्यस्त, अपराधियों के आगे पस्त.’
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें