छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी ब्रांड की सिगरेट बरामद,दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

सहारनपुर चौके पर अवैध तंबाकू उत्पाद बरामद कर तीन थोक विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्रवाई कर सिगरेट की तीन पेटियां जब्त कर मुकदमा दर्ज किया गया है।


आपको बता दें गुरुवार को जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. निधि रावत के नेतृत्व में तीन थोक विक्रेता पुनीत बंसल-पुनीत ट्रेडर्स, मित कुमार-चौरसिया बद्रर्स, मोहित जायसवाल-जायसवाल ट्रेडर्स की सहारनपुर चौक की दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की।


दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
छापेमारी के दौरान कई तंबाकू उत्पादों पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक संबंधी चेतावनी नहीं लिखी गई थी। जबकि वो तंबाकू उत्पाद काफी हानिकारक थे। इस दौरान 14 विदेशी ब्रांड की सिगरेट की तीन पेटियां बरामद की गई। पुलिस टीम ने तीनों दुकानदारों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.