इस मंत्री के विधानसभा में हुआ कूड़ेदान घोटाला, लाखों रुपए का हुआ गवन,पड़े खबर

ख़बर शेयर करें

पौड़ी। एक ओर धामी सरकार भ्रष्टाचार के प्रकरणों पर कड़े प्रहार कर रही है। वही दूसरी ऒर भृष्ट अधिकारी घोटालें पर घोटालें कर के लाखों रुपये डाकर रहें है।
ताजा मामला पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज की विधानसभा चौबट्टाखाल के एकेश्वर ब्लॉक,पोखड़ा ब्लॉक,जयहरीखाल ब्लॉक का है।

Ad
Ad


जहा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने कुड़दानो में जमकर घोटाला कर के लाखों रुपये डाकर दिये है,मगर जिम्मेदार विभाग कुम्भकर्ण की नींद सोया हुआ है।वही अब जब ग्राम प्रधानों को इस घोटाले की खबर मिली तो वो दंग रह गए।


आपको बतादें इन दिनों ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए पन्द्रवे वित्त से सड़कों के किनारे लौहे के कूड़ेदान लग रहे है। जिनकी लागत ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा पैंतीस हजार से पच्चास हजार रुपए प्रति दर्शा गई है,वही इसी कूड़ेदान की बाजार लागत बीस हज़ार है।


जनपद के अलग अलग बाज़ारो में इन कुड़दानो की कीमत के बारे जानकारी मिली तो ये लौहे के कूड़ेदान बीस हज़ार में तैयार हो जा रहे है।


जब ग्राम प्रधानों से इन कुड़दानो के बारे में जानकारी लेनी चाही तो ग्राम प्रधानों का साफ कहना था कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बिना प्रधानों की अनुमति से ये कूड़े दान लगा रहें है।


जिससे साफ साफ लग रहा है कि ये भृष्ट अधिकारी अब ग्राम प्रधानों पर अपना दबदबा बना कर बड़े घोटाले को अंजाम दे रहे है।
अब बड़ा सवाल है कि जब विभाग के मंत्री जी की ही विधानसभा में भृष्ट अधिकारी इतने बड़े घोटालों को अंजाम दे रहे है तो अन्य विधानसभा ओर ब्लॉकों की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते है।
“मेरे संज्ञान में अभी तक इस तरह का कोई भी मामला नही है,अगर इस तरह का कोई भी घोटाला हुआ है तो इसकी जांच की जयेगी।
जितेंद्र कुमार डीपीआरओ पंचायतीराज पौड़ी