मोदी-योगी कांवड़’ लेकर हरिद्वार पहुंचे दो युवक, दोनों ने की दोबारा मोदी सरकार आने की कामना

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है। जिसके लिए देशभर से कांवड़िए जल भरने के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इसी बीच दो युवक अमरोहा से ‘मोदी-योगी कांवड़’ लेकर हरिद्वार पहुंचे।

देश में एक बार फिर से मोदी सरकार आए इस कामना को लेकर दो युवक उत्तर-प्रदेश के अमरोहा से मोदी-योगी कांवड़ लेकर धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। दोनों युवकों ने मोदी सरकार के दोबारा आने की कामना करते हुए हर की पैड़ी से गंगा जल भरा।

मोदी-योगी कांवड़ रही आकर्षण का केंद्र
मिली जानकारी के मुताबिक अमरोहा निवासी 17 वर्ष के विपुल और 21 वर्ष के रवि आज सुबह ही हरिद्वार पहुंचे। लेकिन जिसने भी उनकी कांवड़ को देखा तो उसने गौर से उसे दोबारा जरूर देखा। जल भरने के दौरान भी उनकी मोदी-योगी कांवड़ आकर्षण का केंद्र रही।

पीएम मोदी के नेतृत्व में दोबारा बने सरकार
कांवड़ में एक ओर पीएम मोदी की तो दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी-बड़ी फोटो लगी हुई थी। इसके साथ ही कावड़ में बीच में भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीर भी लगी थी। युवकों का कहना है कि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में दोबारा से सरकार बनने की कामना की है और इसी कामना के साथ ही गंगाजल भी भरा है। इस जल को वो अपने क्षेत्र के शिवालय में चढ़ाएंगे।