छात्र रहते हुए राजनिति में आए अजय टम्टा, फिर बने सबसे युवा जिपं अध्यक्ष, अब तीसरी बार मिला टिकट

ख़बर शेयर करें


बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। जिसमें अल्मोड़ा सीट पर एक बार फिर से बीजेपी ने अजय टम्टा पर ही दांव खेला है। अजय टम्टा ने इस से पहले दो बार अल्मोड़ा सीट से सांसद रह चुके हैं और अब तीसरी बार भी उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है।

Ad
Ad


उत्तराखंड में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ क्षेत्र से लगातार दो बार जीते अजय टम्टा ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अब तीसरी बार उन्हें बीजेपी से टिकट मिला है। आपको बता दें कि अजय टम्टा का जन्म बागेश्वर जिले के भठ्ठखोला गांव में 1972 में हुआ था। अजय टम्टा ने छात्र राजनीति से पारंपरिक राजनीति में कदम रखा था। जिसके बाद वो अल्मोड़ा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष बने और 1996 में 25 साल की उम्र में सबसे युवा जिला पंचायत अध्यक्ष रहे।

पार्टी के विश्वसनीय और एक बड़ा चेहरा हैं टम्टा
अजय टम्टा उत्तराखंड में एससी वर्ग से एक लोकप्रिय नेता हैं। इसके साथ ही वो उत्तराखंड में पार्टी के विश्वसनीय और एक बड़ा चेहरा हैं। बता दें कि शनिवार को घोषित हुए उम्मीदवारों में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे गिने चुने ही नेता हैं जिन्हें पार्टी ने लगातार तीसरी बार टिकट दिया है। इस लिस्ट नें अजय टम्टा भी शामिल हैं।

राज्य में समाज कल्याण मंत्री भी रहे हैं टम्टा
अजय टम्टा ने साल 2002 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। इसके बाद साल 2007 और 2012 में सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे। इसके बाद वो कुछ समय के लिए समाज कल्याण मंत्री भी रहे। साल 2016 में वो मोदी मंत्रिमंडल में सिर्फ 44 साल की उम्र में केंद्रीय टेक्सटाइल राज्य मंत्री भी रहे। बता दें कि साल 2014 में उन्होंने सांसद की सीट दो लाख से ज्यादा मतों से जीत कर रिकॉर्ड बनाया था।