ओखलकांडा,नैनीताल के जीतेन्द्र सिंह बोहरा ने राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

ख़बर शेयर करें

13 मई से 16 मई तक उज्जैन में हुई 13 राष्ट्रीय ओपन ताईक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन मध्यप्रदेश ताईक्वोंडो असोसिएशन द्वारा ताईक्वोंडो फेडरेशन आफ इंडिया के अधीन आयोजित करवाया गया था, जिसमे लगभग देश के विभिन्न राज्यो के लगभग 1100 (ग्यारह सौ खिलाड़ियों) ने भाग लिया, जिसमे तल्ला ओखलकांडा , नैनीताल एवं सेना के 17 वी बटालियन कुमाऊं रेजिमेंट के सूबेदार जीतेंद्र सिंह बोहरा मेल पेयर ग्रुप में उत्तराखंड की तरफ से भाग लिया स्वर्ण पदक हासिल किया, उनकी इस जीत के लिए उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता और सेना के सैन्य अधिकारियों के साथ अपने परिजनों व प्रशिक्षकों को दिया , साथ ही उन्होंने उत्तराखंड ताईक्वोंडो एसोशिएशन के सचिव चन्द्र विजय बिष्ट, उत्तराखंड के राज्य ओलम्पिक संघ के महासचिव डी. के. सिंह का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने खेलों को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग एवं आश्वासन दिया ।

Ad
Ad


सूबेदार जीतेन्द्र सिंह बोहरा ,की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कालेज ओखलकांडा से हुई है (उन्होंने अपने शिक्षको का भी आभार प्रकट किया है) और वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण मुम्बई में डेपुटेशन में कार्यरत हैं,सूचना मिलने से क्षेत्र के सभी लोंगो ने हर्ष और खुशी का माहौल है उनके ग्रह क्षेत्र ओखलकांडा में खुशी का माहौल है ।सूचना टेलीफोन द्वारा प्राप्त की गई