यहाँ स्कूल के छात्र को हुआ युवती से प्यार फिर किया कुछ ऐसा परिवार भी हो गया परेशान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी प्रेम प्रसंग के चक्कर में पड़ जा रहे हैं जिसके कारण उनको कुछ भी नहीं पता रहता है कि वह क्या कर रहे हैं इससे उनके परिवार को परेशानी होगी उनको चिंता होगी कुछ नहीं सोचते हैं उम्र के इस दौड़ से गुजर रहे होते हैं कि दिन दुनिया की शुद्ध बुद्ध नहीं रहती है ऐसा ही एक मामला बरेली के छात्र का आया जो हाई स्कूल का छात्र है अपने प्रेम प्रसंग के चलते हुए उसने ऐसा कर दिया कि उसके परिवार की परिवारजन बहुत परेशान हो गए

बरेली के शहर कोतवाली इलाके का छात्र बृहस्तपिवार को लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। गुमशदगी भी कराई थी। इस बीच शनिवार को छात्र खुद ही घर लौट आया। पुलिस की जांच में पता लगा कि छात्र अपनी प्रेमिका के साथ घूमने गया था। 

बरेली के कोतवाली क्षेत्र से लापता हाईस्कूल का छात्र तीसरे दिन खुद ही घर लौट आया। जांच में पता लगा कि वह अपनी प्रेमिका के साथ घूमने चला गया था। उसकी लोकेशन मेरठ में मिली। परिजन उसको तलाश कर रहे थे। उन्होंने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। इस बीच शनिवार को छात्र खुद ही घर लौट आया। 

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली इलाके का छात्र बृहस्तपिवार को लापता हो गया था। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। उसके पिता ने पुलिस को बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा हाईस्कूल का छात्र है। वह बृहस्पतिवार दोपहर क्रिकेट मैच खेलने इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड गया था। इसके बाद से उसका पता नहीं नही चला

मेरठ में मिली थी दोनों की लोकेशन 
छात्र का मोबाइल भी स्विच ऑफ था। उसका नंबर नहीं लगने पर परिजनों की चिंता और बढ़ गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि छात्र का 18 साल की युवती से प्रेम प्रसंग है। वह उसकी के साथ घूमने चला गया। दोनों की लोकेशन मेरठ में मिली।  

पुलिस उसे तलाश रही थी। इस बीच शनिवार को छात्र अपने घर लौट आया। कोतवाल दिनेश शर्मा ने बताया कि छात्र की प्रेमिका शहर की ही निवासी है। वह उसी के साथ मेरठ घूमने चला गया था। दोनों दो दिन वहां साथ रहे। फिर उसने प्रेमिका को लखनऊ भेज दिया और खुद घर लौट आया है।