सीडीएस हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारण का पर्दा खुलने की आखिरी उम्मीद भी बुझ गई विंग कमांडर वरुण भी नहीं रहे

ख़बर शेयर करें

बगलरू एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारणों की पड़ताल की उम्मीद भी अब खत्म हो गई है। विगत 8 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे विंग कमांडर वरुण प्रताप सिंह ने आखिरकार दम तोड़ दिया। वायु सेना की ओर से इस घटना की जानकारी दी गई। पिछले 1 हफ्ते से विंग कमांडर वरुण प्रताप सिंह मौत से संघर्ष कर रहे थे।

लेकिन आखिरकार आज वह अनहोनी घटना घटी गई जब उन्होंने दम तोड़ दिया इसके साथ ही सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बारे में कुछ जानकारी मिलने की उम्मीद भी अब खत्म हो गई है।

माना यह जा रहा था कि विंग कमांडर वरुण प्रताप सिंह ही इस बारे में कुछ बता पाएंगे कि कैसे यह प्लेन क्रैश हुआ और उस दौरान क्या क्य क्या-क्या घटना घटी और वह उस समय किस परिस्थिति में हेलीकॉप्टर में मौजूद थे तथा अन्य लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं थी तथा पायलट की ओर से क्या बताया जा रहा था।

वरुण प्रताप सिंह देवरिया जिले के निवासी हैं तथा उनका परिवार वर्तमान में आगरा में रहता है उनके पिताजी भी वायुसेना में अधिकारी के पद से रिटायर हुए हैं उनके पिता आज भाई हैं जिनमें से दो भाई एयर फोर्स से अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हो चुके हैं जिनमें उनके पिता भी शामिल हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश प्रताप सिंह उनके चाचा हैं।