अनियंत्रित होकर खाई में गिरा सेना का जवान, देवदूत बनी पुलिस ने बचाई जान

ख़बर शेयर करें

एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशन पर क्षेत्र में किसी भी तरह की आपदा और दुर्घटना का संज्ञान लेने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में सोमवार रात कोटद्वार पुलिस सेना के जवान के लिए देवदूत बनी है।


बता दे सोमवार देर रात कोतवाली कोटद्वार मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति कि पांच मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस की टीम और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से घायल व्यक्ति को बाहर निकाला।


रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
युवक की पहचान अमर सिंह पुत्र दलवीर सिंह, निवासी-काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार के रूप में हुई। अमर सिंह सेना में जवान है। जो वर्तमान में मेरठ में तैनात हैं। पुलिस टीम ने अमर सिंह का रेस्क्यू कर उपचार के लिए 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जिनकी स्थिति अब सामान्य है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.