कुमाऊं के प्रवेश द्वार में भी बन गया इतिहास, महिला रामलीला का हुआ आगाज महिलाओं मे दिखी अभिनव क्षमता मिसाल
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में भी अब इतिहास बन गया है यहां महिला उत्थान सीमित सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही पुनर्नवा महिला समिति द्वारा महिला रामलीला का आयोजन किया गया.
हल्द्वानी में महिलाओं की रामलीला पहली बार आयोजित हो रही है और इसमें सभी पात्रों की भूमिका महिलाएं निभा रही हैं 17 अट्ठारह साल से लेकर 50 साल तक की महिलाएं इस बार रामलीला में अभिनय कर रही है.
पुनर्नवा महिला समिति की अध्यक्ष लता bora और सचिव शांति जीना के नेतृत्व में हल्द्वानी की सभी महिलाएं इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही है. जिस महिला रामलीला का शुभारंभ आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया है जो कि काबिले तारीफ है महिला शक्ति अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन कर समाज में अपनी सहभागिता का परिचय दे रही है.
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया भाजपा की पूर्व दर्जा राज्यमंत्री रेनू अधिकारी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट भाजपा नेता प्रमोद तोलिया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद समेत कई लोगों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर इस रामलीला का शुभारंभ किया .
रामलीला के आयोजन होने के बाद अजय भट्ट ने एक दूसरे भाग में कहा कि पूरा देश राम मय हो रहा है हर जगह राम की कृपा से लोग धर्म कर्म से जुड़ रहे हैं वहीं अयोध्या में भी राम की नगरी भी जगमग होने लगी है और शीघ्र ही भव्य राम मंदिर देश के लोगों की आस्था का मील का पत्थर हो जाएगा.
भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित होकर महिला रामलीला का आनंद ले रहे हैं और इसके अलावा उत्थान मंच परिसर में स्वरोजगार के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाए जा रहे हैं उनसे लोग खरीदारी कर के उनके रोजगार में सहयोग प्रदान कर रहे हैं. इस मौके पर भाजपा नेता चंदन सिंह बिष्ट अनिल कपूर डब्बू दिनेश ख़ुलबे प्रताप सिंह बोरा स्थानीय पार्षद मधुकर श्रोत्रीय, शांति जीना लता बोरा, कल्पना रावत सुरभि कालाकोटी, यशोदा रावत अंजना, काजल रावत दीपा जोशी राधा चौधरी नीलू नेगी,समेत सैकड़ो महिलाए मौजूद रही.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें