दुःखद -खैरना के पास कपकोट से हल्द्वानी आ रही बोलोरो टैक्सी की टूरिस्ट वैन से हुई भिड़ंत, 7 घायल

ख़बर शेयर करें

खैरना /गर्मपानी इसकेटी डॉट कॉम

हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग पर खैरना के नजदीक दो पाखी मैं कपकोट से आ रही बोलेरो टैक्सी की लिस्ट भेज से आमने-सामने की भिड़ंत होने से बोलेरो टैक्सी पलट गई उसमें सवार 7 यात्री घायल हो गए.

सूचना पर मौके पर पहुंची खैरना पुलिस चौकी के एसएचओ दिलीप कुमार ने मोर्चा संभाला और तुरंत घायलों को लोगों की मदद से बाहर निकाला और एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी.

अस्पताल पहुंचाया कई लोगों की वहां पर प्राथमिक उपचार कराया जानकारी राजेंद्र जोशीके अनुसार कपकोट से हल्द्वानी आ रही बोलेरो टैक्सी संख्या यूके 02 टीए 1831 रूपी कपकोट से हल्द्वानी आ रही थी की सीधी भिड़ंत टाटा सफारी टूरिस्ट वैन यूपी 14 डीपी 7272 जो दिल्ली से बड़े ट्रकों को जागेश्वर धाम ले जा रही थी. खैरना चौकी के प्रभारी दिलीप कुमार ने भवाली और हल्द्वानी के लिए भेजा एसडीआरएफ करना कि टीम के अलावा प्रयाग सती और राजेंद्र जोशी ने भी काफी मेहनत का काम किया और घायलों कोतुरंत अस्पताल भिजवाया.

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.