उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सरकार का आपदा प्रबंधन दिखाई दे रहा फेल-सुशील उनियाल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी आज 20 नवंबर -उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सरकार का आपदा प्रबंधन फेल दिखाई दे रहा है ,
उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि अफसर और कोई नेता का परिजन सुरंग में फंसा होता तो अमेरिका से तकनीकी टीम बुलाकर कब को बाहर निकाल लिया जाता एक हफ्ता होने के के बाद भी रोज नए-नए प्रयोग किया जा रहे हैं ,
उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य हित में सुरंग में फंसे राहत -बचाव कार्य पर कोई सवाल -खड़े नहीं किया जिससे बचाव कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल ना टूटे ,
लेकिन अब फंसे हुए लोगों के परिजनों का धैर्य जवाब दे रहा है उक्रांद महामंत्री सुशील उनियाल कहा कि टनल निर्माण के कार्य व /कार्यदायी सस्ता के खिलाफ मुकदमा तुरंत दर्ज होना चाहिए जिन्होंने इतनी बड़ी लापरवाही को अंजाम दिया
उत्तराखंड क्रांति दल सरकार से आग्रह करता है कि सभी श्रमिकों को अति शीघ्र बाहर निकल जाए!