सरकार आज करेगी बजट पेश, जाने कौन से रखे जाएंगे विधेयक
उत्तराखंड में चाहे मॉनसून विधानसभा सत्र सोमवार को पूरा हो चुका हो लेकिन अभी भी पक्ष और विपक्ष में असली जोर आजमाइश आज देखने को मिल सकती है जानकारी के अनुसार मंगलवार को सरकार की ओर से 5370 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करने के अलावा छह विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे विपक्ष ने कोरोनावायरस आई के मसले पर काम रोको प्रस्ताव लाने की बात कही हैइसके अलावा जिलों के गठन समेत अन्य मामलों पर विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी है संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब सदन में तथ्यों और तर्कों के साथ देगी इस सिलसिले में हमारी तैयारी पूरी है। विपक्ष ने सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाई है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लड़ने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। इस मसले पर मंगलवार को काम रोको प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में जिलों के गठन, नंदा गौरा योजना के लाभार्थियों को लाभ न मिलने, जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने में जनसामान्य के समक्ष आ रही दिक्कतों और धारचूला क्षेत्र में नेटवर्किंग की समस्या जैसे विषयों को नियम-58 के तहत लाया जाएगा।और ये विधेयक रखे जाएंगे ।
आइएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक। डीआइटी विश्वविद्यालय(संशोधन) विधेयक। उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक। हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक। उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक। उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रविधान (संशोधन) विधेयक। उत्तराखंड विनियोग (2021-22 का अनुपूरक) विधेयक।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें