महिला रामलीला में अभिनय की दाद स्वयं अभिनय सम्राट विधायक बंशीधर भगत के साथ जिले की प्रथम महिला बेला ने भी इस तरह से दी ( देखें vidiyo)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

हल्द्वानी की पर्वतीय उत्थान मंच में आयोजित हो रही पहली महिला रामलीला में जिस तरह से महिला कलाकारों ने अभिनय किया है उसकी 50 वर्षों से रामलीला में अभिनय कर रहे अभिनय सम्राट विधायक बंशीधर भगत और जिले की प्रथम नागरिक बेला तोलिया ने कंठ मुक्त सराहना की है.

पर्वती उत्थान मंच के मैदान में उमड़ी भीड़ भी यह गवाही दे रही है कि अल्प समय में इस तरह का अभिनय महिला द्वारा किया जा रहा है ऐसा अभिनय तो मजा हुआ कलाकार भी नहीं कर पाता है.

पुनर्नवा महिला समिति की अध्यक्षता बोरा और सचिव साथी जीना ने कहा कि पुनर्नवा महिला समिति हमेशा कुछ नया करने की सोचती है इसी बीच कोविड-19 बाद जब उन्होंने इस संबंध में सोचा तो निर्णय लेना कठिन जरूर था लेकिन ये सब प्रभु राम की कृपा से हो गया और उन्हें पुरुष वर्ग का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.

जिले की प्रथम नागरिक बेला तोलिया ने कहा कि जिस तरह का अभिनय महिलाएं कर रही है उससे यह जज कर पाना बहुत ही कठिन है कि यह अभिनय महिला कर रही है अथवा पुरुष. उन्होंने कहा कि महिलाएं संकल्प से कार्य करती हैं और वह हमेशा पूरा होता है आने वाले वर्षों में भी जब महिलाएं इस रामलीला के क्रम को आगे बढ़ाएंगे तो महिलाओं के साथ पुरुष भी सहयोग प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण को बल देने के लिए वह हमेशा महिलाओं के लिए खड़े रहेंगे और जब भी रामलीला का आयोजन महिलाओं की ओर से होगा वह उन्हें भरपूर सहयोग प्रदान करेंगी.

50 वर्षों से अधिक समय से रामलीला में अभिनय कर रहे और के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अविनाश सम्राट विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि महिलाओं ने निश्चित रूप से अच्छा अभिनय किया है और यह हल्द्वानी के लिए और भी गौरव की बात है कि महिलाएं इस कार्य को कर रही है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से महिलाएं आगे बढ़ रही यह नारी सशक्तिकरण के बढ़ते प्रभाव का ही कारण है.