गुलदार से भिड़कर बुजुर्ग सास ने ऐसे बचाई अपनी बहु की जान, हर कोई दे रहा मिसाल

ख़बर शेयर करें

Rudraprayag के Augustmuni में एक बुजुर्ग सास ने गुलदार से भिड़कर अपनी बहु की जान बचा ली। जिसके बाद से सब बुजुर्ग के साहस की तारीफ करते नहीं थक रहे। साहसी बुजुर्ग के जज्बे की चौतरफा तारीफ हो रही। बुजुर्ग के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि उनकी बहु भी घायल है।

Ad
Ad


घटना Augustmuni के फलई गांव की है। गुरुवार करीब 11 बजे बुजुर्ग जानकी देवी (62) पत्नी सते सिंह राणा अपनी बहु पूनम देवी (32) पत्नी केशव सिंह के साथ खेत पर गई हुई थी। खेत में दोनों के अलावा अन्य महिलाएं भी मौजूद थी। इस दौरान झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने पूनम पर हमला कर दिया। बहु पर झपटे गुलदार को देख बुजुर्ग सास गुलदार से भीड़ गई।

बुजुर्ग महिला ने नहीं मानी हार
Guldar ने पूनम को छोड़ बुजुर्ग जानकी देवी पर हमला कर घसीटता हुआ ले जाने लगा। जिसे देख पूनम समेत अन्य महिलाएं चिल्लाने लगी। महिलाओं ने बुजुर्ग को घसीटता देख दरांती से गुलदार पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद गुलदार बुजुर्ग को वहीं छोड़कर भाग गया।

हर कोई कर रहा बुजुर्ग महिला के साहस की तारीफ
ग्रामीणों दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल ले गए। बुजुर्ग के सिर पर टांके लगाए गए हैं। सिर के अलावा उनके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी कई जख्म हैं। जिसे देखते हुए उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं पूनम की हालत में अब सुधार है। बुजुर्ग महिला के साहस की हर कोई तारीफ कर रहा है।

महिलाओं पर हमले के बाद वन विभाग अलर्ट
Guldar के हमले के बाद से इलाके में डर का माहौल है। सभी ग्रामीण अपने घरों से बहार निकलने में भय महसूस कर रहे हैं। वहीं घटना का संज्ञान लेते हुए वन विभाग भी अलर्ट हो गया है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग के डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि गुलदार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।