सेक्स रैकेट के लिए डिजिटल बना बरदान इसके माध्यम से चलाया जा रहा गिरोह पुलिस के गिरफ्त में , 4 गिरफ्तार नाबालिक को भी किया मुक्त

ख़बर शेयर करें

दिनेशपुर एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

डिजिटल माध्यम जहां लोगों के लिए वरदान है वही यह समाज के लिए अभिशाप भी बनता जा रहा है। देह व्यापार करने वाले गिरोह अब डिजिटल माध्यम का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने धंधे को खूब चमका रहे हैं।

विभिन्न तरह के डिजिटल माध्यमों से एस्कॉर्ट नाम का एक ग्रुप चल रहा है जिस जिसके माध्यम से इस गिरोह ने अपना धंधा चलाया हुआ था। विगत दिवस दिनेशपुर की जय नगर गांव में पुलिस ने छापा मारा तो वहां एक घर में दो महिलाओं और दो पुरुषों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनका सरगना जिसका नाम सूरज मंडल बताया जा रहा है फरार हो गया।

पुलिस ने दिलीप अधिकारी निवासी राधाकांताप थाना दिनेशपुर तथा बलराम मंडल निवासी जेल कैंप शक्ति फार्म के साथ ही ट्रांजिट कैंप तथा धोबी घाट रुद्रपुर निवासी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से एक नाबालिक भी थी। पुलिस एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि वेबसाइट मैं मैं एस्कॉर्ट सर्विस नाम से एक ग्रुप चल रहा था जिसमें तीन नंबर सक्रिय थे जो कि पुलिस की निगाह में चढ़े हुए थे इन नंबरों के माध्यम से यह लोग ग्राहकों को अपना पेटीएम गूगल पर तथा अकाउंट नंबर उपलब्ध करा दें थे इसके बाद कार के द्वारा ग्राहकों के द्वारा बताई गई जगह पर युवतियों को उपलब्ध करा देते थे। एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने बताया कि कई दिनों से पुलिस इन नंबरों पर नजर रखे हुए थी जिसके तहत आज जयनगर के एक मकान में छापा मारा तो वहां दो युवती समेत चार लोग आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए इसके अलावा वह कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी प्राप्त हुई है।

पुलिस की गिरफ्त में आए राम मंडल ने बताया कि वह कार तथा अन्य वाहनों के माध्यम से कहा कुंतक लड़कियों को छोड़ने का काम करता है जिसके एवज में उसे तनख्वाह मिलती है। इस गिरोह का सरगना दिनेशपुर के लकी गांव निवासी सूरज मंडल है जोकि फरार हो गया है पुलिस को इनके पास से एक कार एक मोटरसाइकिल एक स्कूटी कई आपत्तिजनक वस्तुएं तथा ₹750 नगद मिले। पुलिस लकी गांव निवासी सूरज मंडल की धरपकड़ के लिए जाल बिछा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नाबालिग लड़की को काउंसलिंग के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस की एसओजी ब्रांच ने एस्कॉर्ट डिजिटल ग्रुप में इन लोगों द्वारा द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों पर नजर रखें तो यह सारा खुलासा हुआ।