मद्महेश्वर ट्रैक पर एक ट्रैकर की मौत, दो की हालत गंभीर, बर्फबारी के चलते फंसे

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में इस बार हादसों की लगातार आ रही खबरों ने परेशान कर दिया है। अब मद्महेश्वर की ट्रैकिंग पर गए एक ट्रैकर की मौत की खबर आई है। दो अन्य ट्रैकर्स अस्वस्थ बताए जा रहें हैं।


बताया जा रहा है कि वेस्ट बंगाल के ट्रैकर्स का एक दल कल्पेश्वर से मद्महेश्वर की ट्रैकिंग के लिए निकला। 17 को दल रुद्रनाथ के समीप लाल माटी पहुंचा। इस दौरान मौसम खराब हो गया और लगातार बर्फबारी होने लगी। इससे ट्रैकर्स की तबियत बिगड़ने लगी। उंचाई और ठंड की वजह से एक ट्रैकर ने दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य की हालत खराब बताई जा रही है। ट्रैकर्स के साथ गए पोटर्स ने इस बारे में आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना दी। इसके बाद रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना की गईं हैं।


सभी ट्रैकर्स पश्चिम बंगाल के बताए जा रहें हैं। मृतक का नाम निर्मल दीरावाहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्मल की तबियत काफी अधिक बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं लगातार बर्फबारी के चलते वो फंसे हुए हैं और उनके पास खाने का सामान भी खत्म हो चुका है।