डेंगू की वजह से मरीज की हुई मौत,मचा हड़कंप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में डेंगू की वजह से कई मौतें हुई थी जिसकी वजह से स्वास्थ्य महकमा एवं नगर निगम प्रशासन पहले से ही डेंगू को लेकर अलर्ट मोड में था लेकिन इसी बीच फिर सेडेंगू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं और वहीदूसरी और डेंगू के मरीजों के मामले सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में डेंगू लगातार बढ़ रहे हैं। सिविल अस्पताल में आए तीन मरीजों में बुखार की शिकायत सामने आने के बाद उनको टेस्ट कराया गया। टेस्ट कराने के बाद तीनो में डेंगू की पुष्टि हुई है।

हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी में डेंगू मरीज की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलोनी पहुंचकर लोगों को जागरूक किया और जमा पानी को हटवाया। जिले में अभी तक डेंगू के 17 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से अधिकांश मरीज ठीक हो चुके हैं। ऋषिकुल कॉलोनी के एक डेंगू मरीज का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था।मरीज की तबीयत अधिक खराब होने से उसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्स ऋषिकेश में डेंगू से मरीज की मौत होने की जानकारी सामने आई। जिससे स्वास्थ्य विभगा के हाथ पांव फूल गए।