पकड़ी गई बाघिन ही थी आदमखोर, दो महिला और एक युवती को बनाया था शिकार, बाढ़े में है कैद

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

25 दिसंबर की रात वन विभाग ने जिस बाघिन को पकड़ा था उसी बाघिन ने मलुवाताल, अलचौना और पिनरों में दो महिला और एक युवती का शिकार बनाया था। भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून से आई रिपोर्ट के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है। अब बाघिन को आजाद नहीं किया जाएगा।

दो महिला और एक युवती को बनाया था बाघिन ने शिकार
बता दें आदमखोर बाघिन ने भीमताल ब्लॉक में सात दिसंबर को इंद्रा देवी, नौ दिसंबर को पुष्पा देवी और 19 दिसंबर को निकिता शर्मा को अपना शिकार बनाया था। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। वन विभाग ने 25 दिसंबर को जंगलियागांव के तोक नौली में घूम रही बाघिन को ट्रैंक्यूलाइज कर ढेला रेस्क्यू सेंटर भेज दिया था।

DNA रिपोर्ट में हुई पुष्टि
DNA रिपोर्ट में बाघिन का DNA और तीनों घटनाओं के बाद मौके से मिले वन्यजीव के बालों समेत अन्य सैंपल के DNA का मिलान किया गया। जानकारी के अनुसार वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं टीआर बीजूलाल ने बताया कि DNA रिपोर्ट आ गई है। सैंपल मिलान होने के बाद साफ हो गया है कि तीनों लोगों को पकड़ी गई बाघिन ने ही मारा था।