उत्तराखंड में परिवहन संघों की हड़ताल हुई खत्म, काम पर वापस लौटेंगे चालक

ख़बर शेयर करें

केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में देशभर में विरोध में चालकों की हड़ताल का ऐलान किया गया। जिसका असर उत्तराखंड में साफ देखा गया। मसूरी, नैनीताल हरिद्वार, ऋषिकेश और हल्द्वानी में हजारों की संख्या में पर्यटक फंसे रहे। इसके साथ ही प्रदेश में पेट्रोल की कमी के कारण पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही थी।

Ad
Ad

प्रदेश में चालकों की हड़ताल हुई खत्म
देशव्यापी हड़ताल के कारण हर कोई परेशान नजर आ रहा था। जिसे देखते हुए दिल्ली में देर रात बैठक हुई। जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि केंद्र सरकार एक बार फिर से ट्रांसपोर्टरों की बातों पर विचार करेगी। फिलहाल नया हिट एंड रन कानून लागू नहीं किया जाएगा।

दो दिन से प्रदेश में ऑटो और बसों का पहिए गए थे थम
बता दें कि इस हड़ताल का खासा असर प्रदेश में देखा गया। प्रदेश में ऑटो रिक्शा, बसों और रोडवेज के साथ-साथ तमाम ट्रक यूनियनों ने इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया। जिस कारण प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग स्टेशनों पर लोग गाड़ियों का इंतजार करते रहे।