विधानसभा चुनाव के अजीबोगरीब चुनाव चिन्ह, किसी का कटेगा केक, तो किसी की होगी खटिया खड़ी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के रण में खम ठोकने वाले निर्दलीय उम्मीदवार अजब-गजब चुनाव चिन्ह के साथ राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को चुनौती देंगे। इस दफे के चुनाव में चारपाई, सिलेंडर, मोतियों का हार, बेल्ट, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्किट, ब्लैक बोर्ड, चूडि़यां, कोट, केक, केलकुलेटर जैसे चुनाव चिन्ह देखने को मिलेंगे। इन चिन्हों का आवंटन नाम वापसी के अंतिम दिन होगा। निर्दलीय प्रत्याशियों से प्राथमिकता के आधार पर तीन चिन्हों पर फॉर्म जमा कराते समय टिक कराया जा रहा है। चिन्ह आवंटित करते समय यदि दो प्रत्याशियों के बीच टाई हुआ तो नियमों के मुताबिक चिन्ह दिया जाएगा।

Ad
Ad

आपको बता दें कि बीते दिन चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव के मैदान में उतरे 197 निर्दलीया प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न जारी किया गै। प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन पत्रों में इन चुनाव चिन्हों में से तीन को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज किया था। बीते दिन सभी प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिह्न दे दिए गए हैं. किसी को केटली मिली तो किसी को ,सेब, किसी को हेडफोन मिला तो किसी को माचिस की डिब्बी।

चुनाव आयोग ने स्वतंत्र चुनाव चिह्नों के तौर पर इस बार गैस सिलिंडर, गैस स्टोव, ब्लैक बोर्ड, बोतल बक्सा, ग्रामोफोन, नेल कटर, अंगूर, मूंगफली, पेन निब, माचिस की डिब्बी, हेड फोन, प्रेशर कुकर और रोड रोलर जैसे कई चुनाव चिह्न जारी किए हैं। अलमारी, सेब, आटो रिक्शा, एयर कंडीशनर, बेबी वाकर, गुब्बारा, चूडिय़ां, फलों की टोकरी, बल्ला, बल्लेबाज, बैटरी टार्च, मोतियों का हार, बेल्ट, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्किट, ब्लैक बोर्ड, बक्सा, ब्रेड, ब्रेड टोस्टर, ईंटें, ब्रीफकेस, ब्रश, बाल्टी, केक, कैलकुलेटर, कैमरा, कैन, शिमला मिर्च, कारपेट, कैरमबोर्ड, फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा, जंजीर, चक्की, चपाती रोलर, चप्पलें, शतरंज बोर्ड, चिमनी, चिमटी, कोट, कंप्यूटर, चारपाई, क्रेन, घन, कप-प्लेट, हीरा, डिश एंटीना, कान की बालियां, बिजली का खंभा, लिफाफा, बांसुरी, फुटबाल, फ्राक, गैस सिलिंडर, गैस का चूल्हा, अदरक, अंगूर, हाथ गाड़ी, हारमोनियम, टोपी, हेडफोन, हेलीकाप्टर, हेलमेट, आइसक्रीम, प्रेस, कटहल, केतली, लेडीज पर्स, लैपटाप, कुंडी, लेटर बाक्स, लाइटर, लूडो, लंच बाक्स आदि।