बड़ी खबर- विदेश से सरोवर नगरी आए युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें

भारत में भी कोरोना के मामले आने शुरू हो गए हैं इसी क्रम में बड़ी खबर उत्तराखंड के नैनीताल की सामने आ रही है यहां पर कनाडा से भारत आए लखनऊ निवासी एक युवक के कोविड संक्रमित निकलने और उसके नैनीताल आकर एक होटल में रुकने की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया गया है कि युवक बीते सोमवार नैनीताल आया था और यहां से घूमकर घर वापस लौट गया है। उसके कोविड संक्रमित मिलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित होटल के 20 कर्मचारियों की कोविड जांच कराई, गनीमत रही कि सभी कर्मियों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत महसूस की है।

Ad
Ad


प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी एक युवक पिछले सप्ताह कनाडा से भारत आया था। दिल्ली एयरपोर्ट में कोरोना जांच के बाद वह अपने घर लखनऊ चला गया। सोमवार को वह घूमने के लिए नैनीताल पहुंचा और एक होटल में रुका। दिल्ली में हुई जांच में उसके संक्रमित होने के पता चला। इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य महकमे ने युवक के संक्रमित होने की सूचना बीडी पांडे जिला चिकित्सालय प्रबंधन को दी।


बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि युवक मल्लीताल के एक होटल में ठहरा था। उसे कोविड संक्रमित होने की जानकारी मिली तो वह लखनऊ लौट गया। स्वास्थ्य विभाग ने होटल के 20 कर्मचारियों की कोविड जांच की जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।