भुवन कापड़ी ने सरकार के ऊपर लगाए गंभीर आरोप, कहां सरकार ने लूटी वाहवाही
UKSSSC पेपर लीक में गिरफ्तार आरोपियों में से कई को जमानत मिलने के बाद अब विपक्ष ने इस मसले पर फिर एक बार सरकार को घेरा है। कांग्रेस विधायक और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा है कि सरकार के सीबीआई जांच न कराने से ऐसी स्थिती पैदा हुई है।
भुवन कापड़ी धामी सरकार पर जमकर बरसे हैं। मीडिया से बातचीत में भुवन कापड़ी ने कहा है कि वो लगातार UKSSSC पेपर लीक की CBI जांच की मांग करते रहे लेकिन सरकार ने अनसुना कर दिया।
सरकार ने लूटी वाहवाही
भुवन कापड़ी ने आरोप लगाया कि सरकार ने वाह वाही लूटने के लिए गिरफ्तारियों दिखा दीं और सबूतों पर काम नहीं किया। बिना सबूतों के लोगों को गिरफ्तार किया गया और इसका नतीजा ये हुआ कि जेल भेजे गए आरोपी जमानत पर बाहर आने लगे हैं। कोर्ट के सामने एसटीएफ के तर्क टिक नहीं पा रहें हैं।
ढीली जांच, फिर बेचेंगे नौकरियां
वहीं भुवन कापड़ी ने एक और बड़ा आरोप लगाया है। भुवन कापड़ी ने कहा है कि ढीली जांच के चलते आरोपी न सिर्फ जमानत पर छूट रहें हैं बल्कि अब ये नए सिरे से नौकरियां बेचने की तैयारी करेंगे और युवाओं को सपनों को तोड़ेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें