ओखल कांडा विकासखंड का है दुर्भाग्य, गति से नहीं हुआ विकास-कांग्रेस नेता हरीश पनेरु, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।यहां ओखलकांडा विकासखंड की दर्जनों मोटर मार्गों की जर्जर स्थिति किसी से छुपी नहीं है. आज इसी को लेकर अब ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है, कई सालों से सड़कों की स्तिथि नहीं सुधरने पर अब ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को पहाड़ से पहुंचकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में जोरदार धरना – प्रदर्शन किया।

Ad
Ad

आपको बता दें की ओखलकांडा ब्लॉक के मुख्य ग्रामीण मार्गों का बहुत बुरा हाल है। जगह – जगह गड्ढों से कई बार दुर्धटनायें हो चुकी हैं. सबसे ख़राब हालत 26 किलोमीटर वाले लम्बे मार्ग (छिड़ाखान – अमजड़) मोटर मार्ग का है यह ग्रामीण हाइवे ओखलकांडा सहित चम्पावत जिले के सैकड़ों गावों को जोड़ता है, पर्यटन के लिहाज से भी यह सड़क महत्वपूर्ण है हल्द्वानी से रीठा- साहिब को जोड़ने वाला यह सबसे नजदीक रुट है।

पूर्व वन पंचायत सरपंच कमल शर्मा ने कहां की चुनाव पर सैकड़ों वादे करने वाले जनप्रतिनिधियों ने भी क्षेत्र से अब मुंह मोड़ लिया है। उन्होंने कहा अगर जल्द ही सड़कों की स्थिति जल्द ठीक नहीं होती है तो वह इस आंदोलन को और बड़ा करने के लिया बाध्य होंगे, इस दौरान आंदोलन को समर्थन देने क्षेत्र के कई गावों से लोग शामिल हुए थे

इन सड़कों से रोजाना सैकड़ों लोग अपनी जान हथेली पर रखकर आवागमन कर रहे हैं जगह – जगह सड़कें टूटी हैं. सड़क मार्गों की बुरी दुर्दशा के कारण आये दिन हादसे होते हैं. कई हादसों के बाद प्रशासन आँख मुदकर बैठा हुआ है।

कांग्रेस नेता हरीश पनेरु ने आरोप लगाया की आजादी के बाद ओखलकांडा विकासखंड का दुर्भाग्य है की जिस गति से विकास होना चाहिए था वह कहीं नहीं दिखाई देता यह ब्लॉक क्षेत्रफल में सबसे बड़ा विकासखंड होने के बावजूद भी विकास में पिछड़ा हुआ है.