दो गुटो में बटा आखाड़ा परिषद, नए सिरे से होगी अध्यक्ष की घोषणा
महंत नरेंद्र गिरि महाराज की मृत्यु के बाद एक नया मोड़ अखाड़ा परिषद को लेकर सामने आ रहा है जानकारी के अनुसार बता दे कि अखाड़ा परिषद अब दो गुटों में बट चुका है और सात अखाड़ों के साधु-संतों ने नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविन्द्र पुरी महाराज को अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। बता दें कि 13 अखाड़ों से मिलकर अखाड़ा परिषद का गठन हुआ है। आज सुबह महानिर्वाणी अखाड़े में बैठक कर सात अखाड़ों के साधु-संतों ने अखाड़ा परिषद की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। और साथ ही अखाड़े के नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है।
अन्य अखाड़े इस फैसले के पक्ष में नहीं हैं।इस बैठक में अखाड़ा परिषद के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री महाराज भी मौजूद रहे। नई कार्यकारिणी में दामोदर दास महाराज को उपाध्यक्ष, निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष राजेंद्र दास महाराज को महामंत्री, जसविंदर सिंह शास्त्री को कोषाध्यक्ष, राम किशोर दास महाराज को मंत्री, गौरीशंकर दास महाराज को प्रवक्ता और धर्मदास महाराज और महेश्वर दास को संरक्षक बनाया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें