हल्द्वानी के इस होटल को प्रशासन ने किया सील अब बैंक करेगा नीलामी
हल्द्वानी एस केटी डॉट कॉम
नैनीताल रोड से देश होटल को आज जिला प्रशासन ने सील कर दिया है इस होटल पर 12करोड़ का लोन था जो कि अब बढ़कर 15 करोड़ हो गया था
प्रशासन की ओर से तहसील से आरसी कटी हुई थी तथा बैंक प्रबंधन ने उन्हें रकम जमा करने का मौका दिया था इसके बावजूद जब बैंक का लोन वापस नहीं हुआ तो प्रशासन ने आज की होटल को सील कर दिया है।
इस होटल में कई कंपनियों के शोरूम है तथा यह मुख्य नैनीताल मार्ग में स्थित है जिसकी आज भी काफी व्यवसायिक कीमत है इस होटल के मालिक पर लोन होने की वजह से बैंक ने प्रशासन को वसूली के लिए भेजा था लेकिन होटल समय पर पैसा नहीं जमा कर पाया और इसके बावजूद बैंक के द्वारा होटल स्वामी को पैसा जमा करने का अतिरिक्त समय दिया लेकिन इसके बावजूद होटल स्वामी पैसा नहीं जमा कर पाए जिसकी वजह से आज प्रशासन ने इसे सील कर दिया है।
आगामी 23 अगस्त को इस होटल को ऑनलाइन मिलान किया जाएगा इसके बाद बैंक का कर्ज वसूल कराया जाएग होटल्स इन करते समय काफी क्षेत्रीय लोग आ गए और लोगों में कौतूहल देखा गया लोग कहते हो देखेंगे कि लोन जमा नहीं किया तो संपत्ति भी कुर्क हो जाती है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें