फ्रेशर पार्टी में हुए बबाल पर पुलिस का एक्शन, इन 5 छात्र नेताओं पर बलवा करने का मुकदमा..
हल्द्वानी skt.com
एमबीपीजी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी में हुए बवाल को गंभीरता से लेते हुए हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने तथा मारपीट करने के आरोप में पांच छात्र नेताओं पर बलवा करने का मुकदमा दर्ज कर दिया है ।
छात्र गुटों द्वारा अराजकता करने पर पुलिस ने कई छात्र नेताओं सेमत कुछ युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है ।एमबीबीजी कालेज में पिछले दिनों फ्रेशर पार्टी के दौरान हंगामा करने पर पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोहन कपकोटी, उपसचिव करन अरोरा समेत पांचों युवाओं पर केस दर्ज किया है।
पुलिस को एबीवीपी कार्यकर्ता एवं बीए तृतीय वर्ष के छात्र हर्षित पंचवाडी ने तहरीर देते हुए कहां कि 21 अक्टूबर को कालेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन हो रहा था और वह एबीवीपी के अध्यक्ष प्रत्याशी सूरज रमोला के समर्थन में छात्रों से वोट की अपील कर रहा था। इसी बीच करन अरोरा वाहन से कालेज के अंदर आया और उसे पास बुलाकर बदसलूकी की।
करन ने अपने साथी अभिषेक बोरा, रोहन कपकोटी, संदीप टम्टा, जितेंद्र रावत को भी कालेज में बुला लिया,
इसके बाद सभी ने उसे सूरज रमोला का प्रचार करने पर धमकाया और दूसरे प्रत्याशी का प्रचार करने को कहा। विरोध करने पर पांचों उसे घसीटते हुए कालेज के बाहर सड़क पर ले गए और सिर पर लोहे की राड से हमला किया। इससे वह लहूलुहान हो गया।
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट, गालीगलौज, धमकी व बलवा की धारा में प्राथमिकी की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें