कमल ज्वैलरी शोरुम में लूट का प्रयास करने वाला आरोपी अरेस्ट, लंबे समय से चल रहा था फरार
हरिद्वार पुलिस ने श्रीबालाजी ज्वैलर्स में डकैती में शामिल दो आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के बाद कनखल में स्थित कमल ज्वैलरी शोरुम में तमंचे के बल पर ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास करने वाले आरोपी को भी जेल भेज दिया है. बता दें आरोपी के अन्य साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं.
बता दें घटना 18 जून की है. कमल ज्वैलरी शोरुम के मालिक ने तहरीर में बताया था कि हथियारों के बल पर कुछ बदमाश ने उनके शोरुम में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया. सफलता न मिलने पर उन्होंने मालिक को तमंचे के बट से घायल कर फरार हो गए. इसके साथ ही आरोपियों ने भागते हुए हवाई फायर भी किया था.
लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को दबोचा
पुलिस ने प्रकरण में शामिल तीन आरोपी मोहित, पिल्लू और पिन्टू को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लेकिन इनमें से एक आरोपी संजय गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. लेकिन पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी पर पूर्व में मुजफ्फरनगर, देहरादून और हरिद्वार मे कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें