कम बिजली खर्च करने पर मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, सरकार पर कितना बढ़ेगा भार ?, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अपने जन्मदिन पर कम बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी गई है। 100 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभक्ताओं को सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी। जबकि पर्वतीय इलाकों में 200 यूनिट खर्च करने पर सरकार 50 प्रतिशत की सब्सिडी देगी। प्रदेश में ये सौगात कितने परिवारों को मिलेगी और इसका सरकार पर कितना भार बढ़ेगा इस खास रिपोर्ट में जानें।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अपने जन्मदिन पर प्रदेश में कम बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी गई है। 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली का बिल 50% कम हो जाएगा। तो वहीं उच्च हिमालय क्षेत्र में 200 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली का बिल 50% कम हो जाएगा।
यानी कि सीधे तरीके से देखें तो जो उपभोक्ता कम बिजली खर्च करते हैं उनका बिजली का बजट आधा होने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि गरीब परिवारों को राहत दी गई है। ताकि जो कम बिजली खर्च करते हैं उनको सस्ते दामों पर बिजली मिल सके।
11 लाख 40 हजार उपभोक्ता का बिल हो जाएगा कम
प्रदेश की धामी सरकार के द्वारा कम बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को जहां राहत दी गई है। तो वहीं ऊर्जा सचिव और मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि प्रदेश में करीब 11 लाख 40 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बिजली का बिल इस योजना के बाद कम हो जाएगा।
सरकार पर कितना बढ़ेगा भार ?
आपको बता दें कि 260 करोड़ रुपए का बिजली का बिल ऐसे उपभोक्ताओं का आता है जो कम बिजली खर्च करते हैं। ऐसे अगर साल भर का सरकार के द्वारा वहन किए जाने वाला बिल एक करोड़ 30 हजार होगा। महीने के हिसाब से 10 से 12 करोड़ का बर्डन है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें