SOG के हाथ लगा बड़ा शराब तस्कर, बाहरी राज्यों से शराब लाकर हल्द्वानी में करता था तस्करी
एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने बड़े शराब तस्कर को दबोचा है. बता दें आरोपी बाहरी राज्यों से शराब लाकर हल्द्वानी में बेचता था. एसओजी की टीम ने आरोपी को मंडी बाईपास के पास से भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी अमन गांधी को सोमवार शाम गिरफ्तार किया है. आरोपी कार से शराब की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को कार को सीज कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस के अनुसार आरोपी बाहरी राज्यों से शराब लाकर हल्द्वानी उसकी तस्करी करता था.
सप्लायरों की तलाश में जुटी टीम
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के पास से पूर्व में भी शराब पकड़ी जा चुकी है. लेकिन आरोपी अमन पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस की टीम अमन से पूछताछ के बाद शराब खरीदने वाले सप्लायरों की तलाश में जुटी हुई है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें