भारी बारिश से टनकपुर-चंपावत एनएच बंद, सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने यातायात किया बंद

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



भारी बारिश के कारण टनकपुर चंपावत हाईवे को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने यातायात बंद करवा दिया है। बता दें कि बीते एक हफ्ते से चंपावत जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण जिले की कई सड़कें बंद है।


7 जुलाई रविवार को चंपावत जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से टनकपुर चंपावत एनएच एक बार फिर से स्वाला के पास बंद हो गया है। इसके अलावा एनएच में कई जगह मलवा व पत्थर आए हुए हैं। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से एनएच में यातायात पूरी तरह से बंद किया है तथा सभी लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने व यात्रा न करने की अपील की गई है।

डीएम ने अधिकारियों को दिए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश
भारी बारिश के चलते एनएच को खोलने में काफी दिक्कतें आ रही है। चंपावत में फंसे यात्रियों को प्रशासन के द्वारा नगर पालिका के रैन बसेरे में ठहराया गया है। एनएच के अलावा कई राज्य मार्ग बंद हो गए हैं जिले के सभी नदी नाले उफान में आ गए हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। डीएम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है।