Swati Maliwal ने दिल्ली महिला आयोग के पद से दिया इस्तीफा, नम आंखो से कहा अलविदा

ख़बर शेयर करें

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख Swati Maliwal ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालिवाल को राज्यसभा का सदस्य बनाया है। दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष का पद 2015 से स्वाति मालिवाल संभाल रही थी। अब उन्होनें इस पद को अलविदा कह दिया है। अब वो राज्यसभा में महिलाओं की आवाज को बुलंद करती हुई दिखाई देंगी।

Ad
Ad

Swati Maliwal ने एक्स में पोस्ट किया
पद से इस्तीफा देने के बाद स्वाति मालिवाल ने एक्स में पोस्ट कर कहा, पल दो पल मेरी कहानी है। आज नम आंखों से दिल्ली महिला आयोग को अलविदा कहा। आठ साल कब बीते गए पता नहीं चला। यहां रहते हुए बहुत उतार-चढ़ाव देखें। अपना हर दिन दिल्ली और देश की भलाई को समर्पित किया। लड़ाई खत्म नहीं हुई है, अभी बस शुरुआत है।

एक लाख 70 हजार से ज्यादा शिकायतों पर किया काम
स्वाति मालिवाल ने आठ सालों में दिल्ली महिला आयोग द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी गिनाई है। उन्होनें कहा कि महिला आयोग ने एक लाख 70 हजार से ज्यादा शिकायतों पर कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को पांच सौ से ज्यादा सुझाव दिए। 60 से ज्यादा यौन उत्पीड़न मामलों की काउंसलिग की है। साथ ही महिला आयोग के वकीलों ने उनकी मदद की है।