इंप्रीमियम के विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में गाड़े सफलता के झंडे

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

वर्ष 2022- 23 में इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की ओर से दिए जा रहे हैं पहली बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विद्यालय शिक्षा क्षेत्र का नाम रोशन किया है. दसवीं क्लास के छात्र उदित सनवाल ने रिकॉर्ड अंकों के साथ विद्यालय तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया. सभी सफल छात्र छात्राओं के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए क्षेत्र वासियों ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की जमकर तारीफ की

कक्षा 10 वीं से उदित सनवाल 95%, लतिका भट्ट 93.4%, सलोनी गंगोला 90.2% लोकेश पर्गाई 89.2% तथा नेहा सनवाल 88.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय के प्रबंधक श्री कर्ण वीर सिंह गंगोला, श्री रनवीर सिंह मेहरा जी व प्रधानाचार्या राधा ऐठानी ने बच्चों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकमनाए दी तथा उन्होंने कहा कि बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। यह क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है।


विद्यालय के कोर्डीनेटर भूपेंद्र सिंह बोहरा, हिन्दी की अध्यापिका नीलम जोशी, इंग्लिश की अध्यापिका प्रतिभा दुमका, साइंस के अध्यापक भास्कर बेलवाल, देवेन्द्र ताकुली, एस.एस.टी. की अध्यापिका आकृति सक्सेना तथा गणित के अध्यापक यशपाल मेवाडी , कंप्यूटर टीचर राहुल एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।