शेयर बाजार में तेजी का दौर खत्म, Nifty अगले 5 साल तक नहीं देगा रिटर्न-दिग्गज निवेशक का दावा

Ad
ख़बर शेयर करें

NIFTY ZERO RETURN IN NEXT FIVE YEARS BEAR MARKET IN SHARE MARKET

इस वक्त शेयर बाजार (Share Market) निवेशकों को सिवाय निराशा के कुछ नहीं दे रहा है। इसी बीच दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने भी भारतीय शेयर बाजार को लेकर एक चेतावनी दे डाली है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शंकर शर्मा ने कहा कि अगले चार-पांच सालों तक Nifty 50 कोई रिटर्न नहीं देगा। इसकी नो रिटर्न की शुरूआत सितंबर 2024 से हो गई है।

जीक्कांट के फाउंडर ने कहा, “बाजार अगले 5 सालों तक आपकी रुचि बनाए रखेगा।” आगे उन्होंने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में खासकर स्मॉल-कैप सेगमेंट में असली बेयर मार्केट(Bear Market) आ गया है।

Nifty अगले 5 साल तक नहीं देगा रिटर्न

शंकर शर्मा ने बताया कि बुल रन का दौर भारतीय शेयर बाजार में खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा, “बुल मार्केट अपने पांचवें साल में है और हर चीज की एक समयसीमा होता है। भारतीय बाजार में यह सीमा 5 साल की है। अगर बुल बहुत तेज दौड़ चुका है, जैसे कि हमारे स्मॉल-कैप स्टॉक्स में देखने को मिला, तो इसका मतलब है कि वह थकने लगा है और अब मामूली झटकों में भी गिर सकता है। इसलिए मैं साढ़े चार साल तक काफी बुलिरा रहा रहा।”

Lake Return Theory से बताया बाजार का हाल

भारतीय शेयर बाजार के रिटर्न्स को बताने के लिए शंकर शर्मा ने ‘Lake Return Theory’ का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “हर एसेट क्लास की एक सीमित क्षमता होती है। भारतीय समंदर यानी यहां के बाजार में यह 10-12% सालाना रिटर्न तक सीमित है। कोविड के बाद यह आकंड़ा अचानक बढ़ गया था, जैसे कोई बांध टूट गया हो। अब यह समंदर का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है।”

सिर्फ भारत में हैं असली मंदी?

शंकर शर्मा की माने तो, “असली बेयर मार्केट सिर्फ भारत में है।”लार्जकैप स्टॉक्स 50% नहीं गिरते, वे धीमे हो जाते हैं। यह संघर्ष अलग होने वाला है। लेकिन यह गिरावट धीरे-धीरे जारी रहेगी और इनका वैल्यूएशन वाजिब स्तर पर आएगा।”