प्रदेश के प्लांट और पंपिंग स्टेशनों का होगा सेफ्टी ऑडिट, एक हफ्ते के अंदर मांगी रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें

चमोली में हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब प्रदेश के सभी प्लांट और पंपिंग स्टेशनों का होगा सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Ad
Ad

प्रदेश के प्लांट और पंपिंग स्टेशनों का होगा सेफ्टी ऑडिट
चमोली में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हादसे के बाद सरकार ने प्रदेश के सभी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पेयजल पंपिंग स्टेशनों की सेफ्टी ऑडिट का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने आदेश दिए हैं। सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी ने एक हफ्ते के अंदर सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट देने को कहा है।

PMO और गृह मंत्रालय ने सीएम धामी से लिया ब्योरा
चमोली में बीते रोज नमामि गंगे परियोजना के एसटीपी में करंट फैलने से हुए हादसे ने 16 लोगों की जान ले ली। जबकि 11 लोग घायल हैं। जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी से प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरा ब्योरा लिया है।

सीएम धामी ने दी हादसे की जानकारी
सीएम धामी ने हादसे की जानकारी के साथ ही, हादसे के बाद शासन और प्रशासन स्तर पर की गई गई कार्रवाई के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को बताया है। इसके साथ ही उन्होंने दिए गए दिशा-निर्देशों के बारे में भी बताया।

सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सभी घायलों को उपचार अपलब्ध कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया गया है।

सीएम ने गोपेश्वर अस्पताल पहुंच जाना मरीजों का हाल
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज गोपेश्वर अस्पताल पहुंचे हैं। सीएम धामी ने यहां पहुंचकर चमोली में करंट हादसे में झुलसे लोगों का हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने मरीजों को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया।

इस दौरान सीएम धामी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे।