चमोली हादसे के बाद हाई हुआ सियासी पारा, हरक रावत ने की सीएम धामी के इस्तीफे की मांग

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में चमोली हादसे के बाद से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने सीएम धामी से इस्तीफे की मांग की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Ad
Ad

चमोली करंट हादसा दुर्घटना नहीं लापरवाही
चमोली में हुए दर्दनाक हादसे के बाद से प्रदेश में सियासी उबाल आ गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने इस हादसे को दुर्घटना ना मानते हुए एक बड़ी लापरवाही बताया है। उन्होंने इसमें दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

हरक रावत ने की सीएम से इस्तीफे की मांग
पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने ने कहा है कि ऊर्जा विभाग सीएम धामी के पास भी है। इसलिए मुख्यमंत्री धामी को अगर इस घटना से जरा भी दुख हुआ है तो उन्हें नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके बाद से प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है।

महानगर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला
चमोली में करंट से हुए हादसे को लेकर महानगर कांग्रेस ने दुख जताते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया। महानगर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का फूंफा। वहीं कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने सरकार की आलोचना करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सरकार जांच को करे टाइम बाउंड
महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने सरकार को चेताते हुए कहा कि चमोली करंट हादसे की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। ताकि इसकी रिपोर्ट सही समय पर आ सके।

वहीं कांग्रेस ने मृतकों के परिवारजनों को 50-50 लाख रुपए और घायलों को 10 लाख रुपए देने की मांग की है। इसके साथ ही गोगी ने कहा कि सरकार जांच को टाइम बाउंड करे। ताकि तय समय के भीतर इसकी रिपोर्ट आ सके और जो भी दोषी हो उसके ऊपर कार्रवाई हो सके।