श्रीनगर के लाल ने किया कमाल, गेट की परीक्षा में देश भर में पाई11वीं रैकिंग #vishvash nautiyal @uk

ख़बर शेयर करें

श्रीनगर /दून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

उत्तराखंड के लड़के और लड़कियों ने इन दिनों धमाल मचाया हुआ है देश की हर प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तराखंड की लाल कर रहे हैं कमाल. जिसमें एक नया नाम विश्वास नौटियाल का भी जुड़ गया है. विश्वास नौटियाल ने गेट की परीक्षा में देशभर में 11वीं रैंक प्राप्त की है. जिससे उत्तराखंड के साथ ही श्रीनगर और स्वयं विश्वास नेट नौटियाल की माता पिता का नाम भी सुर्खियों में आ गया है इससे पहले जिन बच्चों ने उत्तराखंड के मस्तक को ऊंचा किया उनमें दिव्या नेगी मानसी नेगी तथा परमजीत बिष्ट के बाद अब विश्वास नौटियाल का नाम भी उत्तराखंड के मस्तक पर चमक रहा है.

श्रीनगर के रहने वाले विश्वास नौटियाल ने श्रीनगर के साथ साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है विश्वास ने हाल ही में आयोजित गेट परीक्षा में देश भर में 11 वा स्थान हासिल किया है विश्वास ने 1000 गेट स्कोर में 8 30 अंक हासिल किए है उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता पिता फुले नही समा रहे है सुबह से ही उनके घर बधाई देने वालो लोगो का तांता लगा हुआ है


विश्वास मूल रूप से पौडी जनपद के ग्राम खोली के रहने वाले है लेकिन उनकी सुरु से ही पढ़ाई लिखाई श्रीनगर से ही हुई है।विश्वास ने अपनी इंटर मीडिएट की श्रीनगर के कॉन्वेंट से की है जबकी उन्होंने बीएससी देहरादून के एसजीआरआर कॉलेज की ।

वर्तमान में विश्वास एम एस सी की पढ़ाई आईआईटी मुम्बई से कर रहे है इस दौरान वे गेट की परीक्षा की भी तैयारी कर रहे थे।विश्वास के पिता शिव प्रसाद नौटियाल श्रीनगर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर तैनात है जबकि उनकी माता हेमलता नौटियाल साधारण गृहणी है।